मंगलवार, 7 मई 2013

अमेरिकी कंपनी मोरसैंटों ने भारतीय तरबूज का पेटेंट किया हासिल


गर्मियों में चाव से खाया जाने वाले भारतीय फल तरबूज का पेटेंट एक अमेरिकी कंपनी ने हासिल कर लिया है। अमेरिकी कंपनी मोरसैंटों ने भारतीय तरबूज में पाए जाने वाले एक एक जीन का पेटेंट हासिल कर लिया है। कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने लोकसभा में वरुण गांधी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, सरकार को इस बात की जानकारी है कि मोनसैंटों नामक अमेरिकी कंपनी ने भारतीय तरबूज में पाए जाने वाले जीन का पेटेंट ले लिया है। अनवर ने बताया कि अन्य देशों में मंजूर बौद्धिक संपदा अधिकार पर कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई करने का मुद्दा भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (एनबीए) के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि इस समय एनबीए आरोपित अतिक्रामकों के विरूद्ध इस मामले को दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: